पठानकोट में एकल कमान और नियंत्रण का कोई संकेत नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘रक्षा सेक्टर कोर सेवानिवृत्त जवानों को फिर तैनात करता है. गरुड़ वायुसेना परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए वायुसेना की रक्षा शाखा है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘एनएसजी लक्ष्य विशिष्ट आतंकवाद निरोधक बल है, न कि रणभूमि इकाई. फिर भी, इन इकाइयों को पहले जवाबकर्ता केरूप में बुलाया गया. युद्ध के लिए तैयार आतंकवाद निरोधक बल, जो सेना का विशेष बल है, समीप में था, लेकिन उसे तैनात नहीं किया गया. ‘ चिदम्बरम ने यह भी पूछा, ‘‘क्या गृहमंत्री रोजाना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृहसचिव, विशेष सचिव (आईएस) ओर आईबी और रॉ के प्रमुखों से मिलते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें