पठानकोट पर मोदी सरकार से चिदंबरम के सवाल, NCTC गठन की सलाह भी

नयी दिल्ली :वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने पठानकोट आतंकवादी हमले के आलोक में राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) के गठन की आज जोरदार वकालत की और इस घटना से निबटने के आतंकवाद निरोधक प्रणाली के तौर-तरीकों पर निराशा प्रकट की. ध्यान रहे कि चिदंबरम देश के गृहमंत्री रहे हैं औरउनके समय में नेशनल इनवेस्टीगेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 3:21 PM
an image

पठानकोट में एकल कमान और नियंत्रण का कोई संकेत नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘रक्षा सेक्टर कोर सेवानिवृत्त जवानों को फिर तैनात करता है. गरुड़ वायुसेना परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए वायुसेना की रक्षा शाखा है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘एनएसजी लक्ष्य विशिष्ट आतंकवाद निरोधक बल है, न कि रणभूमि इकाई. फिर भी, इन इकाइयों को पहले जवाबकर्ता केरूप में बुलाया गया. युद्ध के लिए तैयार आतंकवाद निरोधक बल, जो सेना का विशेष बल है, समीप में था, लेकिन उसे तैनात नहीं किया गया. ‘ चिदम्बरम ने यह भी पूछा, ‘‘क्या गृहमंत्री रोजाना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृहसचिव, विशेष सचिव (आईएस) ओर आईबी और रॉ के प्रमुखों से मिलते हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version