पठानकोट एयरबेस का आज जायजा लेंगे मोदी, पाकिस्तान ने जताया सहयोग का भरोसा

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पिछले दो दिनों में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई दूसरी उच्च स्तरीय बैठक के बाद पाकिस्तान ने आज कहा कि इसने भारत द्वारा मुहैया किए गए सुरागों पर प्रगति की समीक्षा की है.उधर, आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज पठानकोट एयरबेस का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे.वे11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:35 AM
an image

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पिछले दो दिनों में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई दूसरी उच्च स्तरीय बैठक के बाद पाकिस्तान ने आज कहा कि इसने भारत द्वारा मुहैया किए गए सुरागों पर प्रगति की समीक्षा की है.उधर, आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज पठानकोट एयरबेस का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे.वे11 बजे पठानकोट पहुचेंगे. वहीं, पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने गुरुवारके बाद शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर बैठक की. यह बैठक भारत के पठानकोट आतंकी हमलेमें शामिल आतंकवादियाें के खिलाफ इस्लामाबाद की निर्णायक कार्रवाई से विदेश सचिव स्तर की वार्ता के भविष्य को जोड़े जाने के मद्देनजर हुई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा बैठक के बाद एक बयान में बताया गया है, ‘‘बैठक में पठानकोट हमले की घटना की भी चर्चा हुई और इस घटना की पाकिस्तान ने निंदा की है तथा हमारे क्षेत्र को प्रभावित कर रहे आतंकवाद की समस्या का पूरी तरह से सफाया करने में भारत के साथ सहयोग की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराया है.’ बयानमें कहा गया है, ‘‘बैठक में आतंकवाद का प्रभावीरूप से मुकाबला करने और सफाया करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के अनुरूप भारत सरकार द्वारा मुहैया कीगयी सूचना पर प्रगति की समीक्षा कीगयी. इस सिलसिलेमें भारत सरकार के साथ संपर्क में बने रहने का फैसला किया गया.’ भारत ने पठानकोट हमले पर इस्लामाबाद की ‘शीघ्र और निर्णायक कार्रवाई’ से 15 जनवरी के विदेश सचिव स्तर की वार्ता के भविष्य को जोड़ कर कल गेंद पाकिस्तान के पालेमें डाल दिया था.

शरीफ के कोलंबो से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन करने और आतंकवादियाें के खिलाफ ‘शीघ्र एवं निर्णायक ‘ कार्रवाई करने के वादा करने के मद्देनजर यह बैठकें कीगयी हैं. बैठक में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ, प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ, डीजी आइएसआइ लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर और विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.

बयानमें बताया गया कि इसने भरोसा जताया कि हालिया उच्च स्तरीय संपर्को से बनी सदभावना के तहत दोनों देश एक सतत, सार्थक और व्यापक वार्ता प्रक्रिया को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे.

बैठक में इस बात की पुष्टि कीगयी कि आतंकवाद के सभी रूपों की पाकिस्तान सख्त निंदा करता है. इसने कहा है, ‘‘इस बात का संतोषजनकरूप से जिक्र किया कि पाक को आतंकवाद रोधी अभियान के लाभ मिले हैं और पाकिस्तान का समूचा नेतृत्व तथा तंत्र आतंकवाद एवं चरमपंथ का मुकाबला करने के लिए पूरे सौहार्द के साथ काम कर रहा है.’ इसने कहा है, ‘‘पाकिस्तान की अवाम ने सभी आतंकवादियों और आतंकी संगठनाें के खिलाफ बगैर किसी भेदभाव के कार्रवाई करने के लिए एक राजनीतिक आमराय बनायी है तथा संकल्प लिया है कि दुनिया में कहीं भी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा.’ गौरतलब है कि पठानकोटमें वायुसेना के ठिकाने पर दो जनवरी को भारी मात्रा में हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इन आतंकवादियाें के जैश ए मोहम्मद संगठन से होने का संदेह है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version