आमिर के लिए ”देशद्रोही” शब्द का इस्तेमाल नहीं किया : मनोज तिवारी
नयी दिल्ली : गायक-अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के लिए ‘देशद्रोही’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, अगर किसी समाचारपत्र ने ऐसा प्रकाशित किया है तो वे उसे नोटिस भेजेंगे. खबरें आ रही थी कि मनोज तिवारी ने संसदीय समिति की बैठक में आमिर को देशद्रोही […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:18 AM
नयी दिल्ली : गायक-अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के लिए ‘देशद्रोही’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, अगर किसी समाचारपत्र ने ऐसा प्रकाशित किया है तो वे उसे नोटिस भेजेंगे. खबरें आ रही थी कि मनोज तिवारी ने संसदीय समिति की बैठक में आमिर को देशद्रोही कह दिया था.
वहीं इनक्रेडिबल इंडिया के ब्रांड एंबेसेडर के पदे से आमिर को हटा दिये जाने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि,’ मैं कभी आमिर खान को कभी देशद्रोही नहीं कह सकता. अगर कोई अतुल्य भारत का चेहरा है तो उसे यह नहीं कहना चाहिये कि भारत रहने लायक नहीं रह गया हैं. यह कैंपेन उनके कहे हुए शब्द से अलग है और दोनों में विरोधाभास है.’
Never used the word "deshdrohi" for Aamir Khan, if a newspaper has printed it I'll send them a notice: Manoj Tiwari pic.twitter.com/XEsi2R9cwW
दरअसल आमिर खान ने वर्ष 2015 में असहिष्णुता को लेकर अपने बयान में कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव का कहना है कि उन्हें देश से बाहर चले जाना चाहिए क्योंकि असुरक्षा के माहौल में उसे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय है. इसके बाद कई राजनीति से लेकर बॉलीवुड के जानेमाने चेहरों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. मनोज तिवार ने भी उनके खिलाफ बयान दिया था.