लड़कियां कॉलेज जायें तो फैशन से दूर रहें : राज्‍यपाल

मैसूर : कर्नाटक के राज्‍यपाल वाजुभाई वाला ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह के दौरान अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को संबोधित हुए कुछ नसीहत दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि कि लड़कियां पढ़ाई में लड़कों से ज्‍यादा गंभीर हैं, अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 11:08 AM
feature

मैसूर : कर्नाटक के राज्‍यपाल वाजुभाई वाला ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह के दौरान अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को संबोधित हुए कुछ नसीहत दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि कि लड़कियां पढ़ाई में लड़कों से ज्‍यादा गंभीर हैं, अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है कि जब वे कॉलेज जायें तो फैशन से दूर रहें. वे किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने नहीं जा रहीं है. उन्‍हें लिपिस्टिक लगाने और आईब्रो बनाने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्‍होंने आगे कहा कि,’ पुरुष और महिला दोनों के अंदर समझदारी है, लेकिन महिलाओं में जो गंभीरता दिखाई देती है वह पुरुषों में दिखाई नहीं देती. जीवन में कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है. इसलिए बुरी आदतों से दूर रहें और गंभीरता से आगे बढ़े.’

उन्‍होंने अपने भाषण में गंभीरता पर बल देते हुए कहा कि,’ आप (छात्राएं) कॉलेज में पढ़ाई करने जाती हैं. पढ़ाई को गंभीरता से लें और फैशन से दूर रहे. आप किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने नहीं आई हैं इसलिए आपको बाल संवारने, लिपिस्टिक लगाने और आईब्रो बनाने की जरूरत नहीं है.’ वहीं लड़कों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि आप व्यसन से दूर रहें.

लेकिन राज्यपाल के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, कांग्रेस नेता बरखा सिंह ने उनकी टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया है और कहा है कि वे इतने गंभीर पद पर बैठे हैं, लेकिन उनका यह बयान काफी हल्का है, जो यह दर्शाता है कि वे अपने काम से ज्यादा महिलाओं के श्रृंगार पर ध्यान देते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version