NIA कर सकती है SP सलविंदर का पॉलिग्राफिक टेस्ट

नयी दिल्ली : पठानकोट हमले को लेकर बार-बार अपने बयान बदल रहे गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह से पूछताछ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक एसपी से एनआईए वैज्ञानिक तरीके से भी पूछताछ कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलविंदर सिंह अभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 2:16 PM
an image

नयी दिल्ली : पठानकोट हमले को लेकर बार-बार अपने बयान बदल रहे गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह से पूछताछ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक एसपी से एनआईए वैज्ञानिक तरीके से भी पूछताछ कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलविंदर सिंह अभी भी एनआईए की जांच के रडार पर हैं. जबकि एनआईए सलविंदर सिंह का पॉलिग्राफी टेस्ट कराने पर विचार कर रही है.

गौरतलब हो कि इससे पहले पठानकोट हमले को लेकर एसपी सलविंदर सिंह से एनआईए आठ घंटे से ज्यादा तक पूछताछ कर चुकी है. इस पूछताछ में जो जानकारी निकलकर सामने आई है वह यह है कि एसपी के खुद के बयान भी विरोधाभासी हैं. इसलिए एनआईए उनसे दुबारा वैज्ञानिक तरीके अपनाकर पूछताछ करेगी. इस दौरान मारे गए आतंकियों की पहचान के लिए भारत को इंटरपोल का जारी किया हुआ ब्लैक नोटिस भी मिला है जो किसी देश के अज्ञात शवों के पहचान के लिए जारी किया जाता है.

सूत्र बताते हैं कि एनआईए शवों की भी वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल कर रही है जिससे यह स्पष्ट हो सके की यही आतंकी अस्सी घंटे तक चले पठानकोट वाले हमले में पूरी तरह शामिल थे. इस हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक एसपी के पॉलिग्राफिक टेस्ट से एजेंसी इनकार नहीं की है. आनेवाले दिनों में भी एसपी और सलविंदर से पूछताछ जारी रहेगी. सूत्र यह भी जानकारी दे रहे हैं कि इस पूछताछ के दौरान एसपी और उनके रसोईये को आमने-सामने भी लाया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version