बैंकॉक: आपने कभी सुना है कि एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से इतना प्यार किया कि उसकी मौत भी उन दोनों को अलग नहीं कर सकी. आज एक ऐसी ही मिसाल पेश की है नैन थिपाहरात ने. अचानक हुई मंगेतर की मौत के बाद भी नैनी ने उससे शादी की और दुल्हे की तरह विदा किया. प्यार करने वालों की कई शानदार कहानियां आपने सुनी होगी लेकिन यह प्यार की ऐसीमिसालहै जिसमें आप यह कहने पर मजबूर हो जायेंगे कि सच्चा प्यार करने वालों को मौत भी अलग नहीं कर सकती.
संबंधित खबर
और खबरें