बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कावेरी जंक्शन में तीन संदिग्ध बैग मिलने के बाद हड़कंप मच गया. संदिग्ध बैग मेंबम की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंची. आनन-फानन में पुलिस ने कावेरी जंक्शन को खाली कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार छानबीन के बाद बैग से किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर एनएस मेघारिख ने कहा कि संदिग्ध बैग में ग्लास का जार था, बम स्कावड की टीम को किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें