खत्म हुई सहनशक्ति, अब देनी होगी तकलीफ : मनोहर पर्रिकर

जयपुर/नयी दिल्ली : पठानकोट एयरबेसहमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने निजी राय बता कर हमलावरों को सीधे संदेश दिया था कि जिन्होंने हमें तकलीफ पुहंचायी है उन्हें भी दर्द सहना होगा. पर्रिकर ने एक बार फिर जयपुर में एक सभा के दौरान आतंकवादियों को सीधे संदेश देते हुए कहा कि भारत की सहनशीलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 5:06 PM
an image

जयपुर/नयी दिल्ली : पठानकोट एयरबेसहमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने निजी राय बता कर हमलावरों को सीधे संदेश दिया था कि जिन्होंने हमें तकलीफ पुहंचायी है उन्हें भी दर्द सहना होगा. पर्रिकर ने एक बार फिर जयपुर में एक सभा के दौरान आतंकवादियों को सीधे संदेश देते हुए कहा कि भारत की सहनशीलता अब खत्म हो गयी है.

हम बहुत पहले से इस तरह के हमले को सहन कर रहे हैं लेकिन हमें तकलीफ देने वालों को भी हमें तकलीफ देना होगा तभी ये बंद होगा उन्हें भी इस दर्द का अहसास होना चाहिए. पर्रिकर ने कहा, उन्हें तकलीफ होती है जब सेना का कोई जवान शहीद होता है हालांकि मुझे उनकी शहादत पर गर्व है लेकिन तकलीफ तो होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version