नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने की घटना की आज आम आदमी पार्टी ने आलोचना की है. पार्टी की ओर से आज इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी जिसमें नेता आशुतोष ने घटना को साजिश का अंजाम बताया. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि सुरक्षा में चूक के कारण कई नेताओं की जान गयी है.
आशुतोष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वहीं देश है जहां देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके अंगरक्षकों ने कर दी. यहीं राजीव गांधी ,बेअंत सिंह, हरेन पांड्या जैसे राजनेता की हत्या सुरक्षा की चूक होने के कारण हुई. देश में प्रतिद्वंदियों को खत्म करने का इतिहास रहा है. भारत आतंक की घटनाओं से इनदिनों जूझ रहा है. ऐसे में सुरक्षा में चूक बड़ी चिंता का कारण है. ऐसा तब हुआ जब पठानकोट हमले के बाद देश में अलर्ट है. अगर अलर्ट के वावजूद ऐसी घटना होती है तो यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल जी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है और यह सुरक्षा हमने नहीं मांगी है यह उन्हें खुद दी गयी है. जेड श्रेणी की सुरक्षा के वावजूद एक महिला सीएम के ऊपर स्याही फेंक देती है. यह मात्र स्याही फेंकने की घटना नहीं है. इससे पहले भी केजरीवाल पर ऐसे हमले हो चुके हैं पुलिस को इन हमलों के बाद भी ख्याल नहीं आया की ऐसी घटनाएं फिर से हो सकती है. इसके लिए पुलिस को तैयार रहना चाहिए था. पुलिस की लापरवाही से पता चलता है कि यह एक गहरी साजिश का नतीजा है.
हत्या की साजिश की आशंका जताते हुए आशुतोष ने कहा कि यह केजरीवाल की हत्या की साजिश भी हो सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कह चुके हैं कि यह सीधे-सीधे भाजपा की साजिश है, इस तरह के मौकों का फायदा उठाकर ये लोग हत्या तक करा सकते हैं.
सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए आशुतोष ने कहा कि 13 को जब केजरीवाल मुक्तसर गए थे तो वहां भी दिल्ली पुलिस नदारद थे. यहां उन्हें पंजाब पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करायी थी. मुक्तसर से लौटते वक्त भी केजरीवाल के साथ कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि दिल्ली पुलिस पीएम कार्यालय को रिपोर्ट करती है. कोई अनहोनी हो इसके पहले सबको पता चल जाए की इसके पीछे कौन लोग हैं. उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं जो केजरीवाल की लोकप्रियता सहन नहीं कर पा रहे हैं. वे परेशान और हताश हो गए हैं. यह सभी को ज्ञात है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी