जानिये, क्यों उत्तर भारत में ज्यादा दिनों तक चलती है शादियां
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में शादी सबसे लंबी चलती है. इसका आशय है कि ज्यादातर शादियां अपने मुकाम तक पहुंचती है. शादी एक अटूट रिश्ता है लेकिन मेट्रो सिटी में बढ़ते तलाक के मामलों शादी को लेकर चिंता जरूर खड़ी करते हैं. इस विश्वास को मजबूत करते हैं उत्तर भारत के आकड़े जिससे साबित […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 4:29 PM
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में शादी सबसे लंबी चलती है. इसका आशय है कि ज्यादातर शादियां अपने मुकाम तक पहुंचती है. शादी एक अटूट रिश्ता है लेकिन मेट्रो सिटी में बढ़ते तलाक के मामलों शादी को लेकर चिंता जरूर खड़ी करते हैं. इस विश्वास को मजबूत करते हैं उत्तर भारत के आकड़े जिससे साबित होता है कि उत्तर भारत में शादी सबसे लंबी चलती है.
दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में शादी कम लंबी चलती है. हालांकि इन आकड़ों के पीछे कई तरह के तथ्य हैं जिसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उत्तरी राज्यों की बात करें, तो यहां 11 से 12 फीसदी शादियां 40 साल से लंबी चलती है वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में इसकी संख्या 4.1 फीसदी हो जाती है. हालांकि यह सर्वे कुछ राज्यों में किया गया है और आकड़े 2011 के हैं संभव है कि समय के साथ इसमें परिवर्तन आया हो लेकिन यह कहा जा सकता है कि उत्तर भारत में शादी लंबे समय तक चलती है. पूरे देश में लगभग 10 फीसदी जोड़े ऐसे हैं जिनकी शादी इतने लंबे समय तक चली.