जम्मू-कश्मीर : BJP नेता पर भड़के राशिद कहा, ”तुम्हें लश्कर के हवाले कर दूंगा”

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीफ पार्टी को लेकर हंगामे के बाद चर्चे में आए निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार राशिद अपने एक कथित बयान को लेकर फिर विवादों में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जारी एक वीडियो में वह कथित रूप से एक शख्स को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 8:36 AM
an image

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीफ पार्टी को लेकर हंगामे के बाद चर्चे में आए निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार राशिद अपने एक कथित बयान को लेकर फिर विवादों में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जारी एक वीडियो में वह कथित रूप से एक शख्स को यह धमकी देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में वह भाजपा नेता को आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा के हवाले कर देने की धमकी देते दिखायी पड़ रहे हैं हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह नहीं कहा जा सकता है.

भाजपा की स्थानीय इकाई की माने तो श्रीनगर से 40 किलोमीटर दूर स्थित पुलवामा में धरने पर बैठे रशीद और उनके समर्थकों की भाजपा समर्थकों से झड़प होने के बाद रशीद ने कथित रूप से भाजपा के एक सदस्य को लश्कर के नाम से धमकी देते हुए दिखे.वहीं आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के नेता राशिद के समर्थकों का दावा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने राशिद के साथ बदसलूकी की जिसके बाद बात बढ़ गयी. हालांकि भाजपा ने इस आरोप को खारिज किया है. भाजपा की ओर से राशिद एवं उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.

आपको बता दें कि पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक की मौत के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन राशिद के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद राशिद डेप्‍युटी कमिश्‍नर दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए.

गौरतलब है कि विधायक होस्टल में पिछले ऑक्टूबर एक गौमांस पार्टी आयोजित करने के बाद राशिद की पीटाई विधानसभा में भाजपा विधायकों द्वारा की गयी थी. भाजपा विधायकों ने जैसे ही राशिद को पीटना शुरू किया था नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के कई विधायक उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े थे. लांगेट से विधायक राशिद ने विधायक होस्टल के लॉन में गौमांस पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान मेहमानों को गौमांस कबाब, रिस्तास (मांस के कोफ्ते) और गौमांस की पैटी परोसी गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version