नयी दिल्ली: गीता के माता-पिता को खोजने के प्रयासों के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. बोलने और सुनने में अक्षम गीता पिछले महीने ही पाकिस्तान से वापस लौटी है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया कि वर्षों से ली गयी गीता की तस्वीरें, पहचान चिन्ह आदि जैसी जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री को भेज दी गयी हैं और उनसे इन्हें जिला स्तर के अधिकारियों को भेजने का अनुरोध किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें