गिरफ्तार आप विधायक महेंद्र यादव को मिली जमानत

नयी दिल्ली : विकासपुरी से आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार विधायक महेंद्र यादव को जमानत मिल गयी है. एक दिन की पुलिस हिरासत के बाद विधायक को जमानत मिली है. विधायक को शुक्रवार को कथित यौन अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान दंगा करने और लोक सेवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 3:21 PM
an image

नयी दिल्ली : विकासपुरी से आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार विधायक महेंद्र यादव को जमानत मिल गयी है. एक दिन की पुलिस हिरासत के बाद विधायक को जमानत मिली है. विधायक को शुक्रवार को कथित यौन अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान दंगा करने और लोक सेवक पर हमला करने सहित विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. वह दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के छठे विधायक हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि यादव ने कल शाम पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की, जो तीन वर्षीय बच्ची पर यौन हमले की घटना के विरोध में किया जा रहा था.

प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने सार्वजनिक वाहनों पर हमले किये और एक वाहन को आग लगाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी 38 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि पुलिस आरोपी की तलाश सरगर्मी से नहीं कर रही है. हालांकि संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) देपेंद्र पाठक ने आज दावा किया कि आरोपी को प्रदर्शन होने से काफी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. यादव छठे आप विधायक हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले अखिलेश त्रिपाठी, सोमनाथ भारती, कमांडो सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार और पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है.

पाठक ने कहा, ‘गुरुवार रात एक मामला दर्ज किया गया था और दंगा करने, आगजनी, लोक सेवक पर हमला, गलत तरीके से रोकना और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोपों के तहत आज दोपहर करीब 12 बजे विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया.’ उन्होंने कहा कि निहाल विहार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी की, जो हालात पर काबू पाने के इरादे से वहां गये थे. पाठक ने कहा कि भीड के वहां जमा होने से बहुत पहले ही शाम में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

किसी ने यह अफवाह फैला दी थी कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से आंदोलन हुआ. उन्होंने कहा कि यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कई अन्य को थाने में हिरासत में रखा गया है. यादव की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आप की दिल्ली शाखा के संयोजक दिलीप पांडे ने ट्वीट किया कि अदालत से कई चेतावनियां मिलने के बावजूद दिल्ली पुलिस दिल्ली में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के बजाय आप विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने में व्यस्त है.

उन्होंने कहा, ‘विधायक महेंद्र यादव को किस लिए गिरफ्तार किया गया? वह वहां थे जहां पर लोग एक बच्ची के साथ बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. क्या इंसाफ की मांग करना गलत है?’ आप नेता ने केंद्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह समूचे शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए दिल्ली पुलिस को कोष नहीं दे रही है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वित्त मंत्रालय के पास सुरक्षा कैमरों के लिए कोष नहीं है. दिल्ली अभी भी रेप केपिटल है. अदालत ने कई बार (इसकी) आलोचना की है, लेकिन किसी को परवाह नहीं. डीपी (दिल्ली पुलिस) आप विधायकों को पकडने में व्यस्त है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version