बासित ने की अनुपम खेर से बात की, पाकिस्तान जाने के लिए वीजा की पेशकश
मुंबई :पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अभिनेता अनुपम खेर से बात की और उन्हें पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए वीजा का आवेदन करने की स्थिति में वीजा देने की पेशकश की लेकिन बॉलीवुड के कलाकार ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि निर्धारित तारीखों पर वह पहले ही व्यस्त हो चुके हैं.... […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2016 11:45 AM
मुंबई :पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अभिनेता अनुपम खेर से बात की और उन्हें पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए वीजा का आवेदन करने की स्थिति में वीजा देने की पेशकश की लेकिन बॉलीवुड के कलाकार ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि निर्धारित तारीखों पर वह पहले ही व्यस्त हो चुके हैं.
Thank you Mr. @abasitpak1 for your call & offering me visa to visit Karachi. I appreciate it. Unfortunately i’ve given away those dates now.
Thank you Mr. @abasitpak1 for your call & offering me visa to visit Karachi. I appreciate it. Unfortunately i've given away those dates now.
पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि बासित ने कल अनुपम खेर से बात की थी. इससे पहले अभिनेता ने कहा था कि उन्हें कराची साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया गया जबकि 17 अन्य को यात्रा दस्तावेज जारी कर दिए गए.
बासित ने आज ट्वीट किया ‘‘अनुपम खेर साहब, आपका हमेशा स्वागत है. आप एक महान कलाकार हैं, हम आपका सम्मान और आपकी तारीफ करते हैं.’ इसके जवाब में खेर ने कहा ‘‘शुक्रिया बासित साहब मुझे कॉल करने और कराची के लिए वीजा की पेशकश करने के लिए। मैं इसका कायल हूं. दुर्भाग्यवश मैं यह तारीखें अन्य को दे चुका हूं।’ बीती रात एक अन्य ट्वीट में पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा ‘‘अनुपम खेर साहब, माफी चाहूंगा, मैं नहीं जानता कि आपको किसने इस तथाकथित एनओसी के बारे में बताया, हमें अब तक आपका वीजा के लिए आवेदन और पासपोर्ट नहीं मिला है