सुषमा स्वराज श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर आज कोलंबो के लिए रवाना हो गयीं. इस दौरान उनके शीर्ष श्रीलंकाई नेतृत्व के साथ मछुआरों के मुद्दे और अल्पसंख्यक तमिलों के अधिकारों पर बात करने की संभावना है.... सुषमा और उनके श्रीलंकाई समकक्ष मंगला समरवीरा अहम द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 11:35 AM
an image

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर आज कोलंबो के लिए रवाना हो गयीं. इस दौरान उनके शीर्ष श्रीलंकाई नेतृत्व के साथ मछुआरों के मुद्दे और अल्पसंख्यक तमिलों के अधिकारों पर बात करने की संभावना है.

सुषमा और उनके श्रीलंकाई समकक्ष मंगला समरवीरा अहम द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत करने के लिए आज, बाद में कोलंबो में नौवीं संयुक्त आयोग बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे.

दोनों नेता इस दौरान आर्थिक सहयोग, व्यापार, विद्युत एवं ऊर्जा, तकनीक एवं समुद्री सहयोग, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक मामलों, विज्ञान एवं तकनीक, रक्षा सहयोग, स्वास्थ्य, नागर विमानन, पर्यटन और लोगों के बीच आपसी संपर्क जैसे द्विपक्षीय मामलों पर बात करेंगे.

संयुक्त आयोग की स्थापना 1992 में की गयी थी ताकि द्विपक्षीय सहयोग संबंधी मामलों से निपटने के लिए एक तंत्र विकसित किया जा सके. संयुक्त आयोग की आखिरी बैठक जनवरी 2013 में नयी दिल्ली में हुई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कल कहा था कि श्रीलंकाई नेताओं के साथ सुषमा स्वराज की बैठक में मछुआरों से जुड़े मुद्दे पर बातचीत होने किए जाने की संभावना है.मछुआरों का मुद्दा भारत-श्रीलंका संबंधों में प्रमुख अड़चन बना हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version