Home National लोकसभा में हार का बदला सदन ठप करके ले रहा है गांधी परिवार : प्रधानमंत्री

लोकसभा में हार का बदला सदन ठप करके ले रहा है गांधी परिवार : प्रधानमंत्री

0
लोकसभा में हार का बदला सदन ठप करके ले रहा है गांधी परिवार : प्रधानमंत्री

मोरान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोनिया गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और उनके पुत्र राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे 2014 के लोकसभा चुनाव में पराजय का बदला लेने के लिए वे संसद की कार्यवाही में बाधा डाल कर गरीबों को लाभ पंहुचाने वाले विधेयकों का पारित नहीं होने दे रहे हैं.

असम के चाय बगान मजदूरों को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि ‘एक परिवार’ नकारात्मक राजनीति में शामिल है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल में ऐसे नेता हैं जो उनका विरोध करने के बावजूद चाहते हैं कि सदन में कामकाज हो. उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग चुनाव हार गए और जिनकी संख्या 400 से 40 आग गई, वे मोदी को काम नहीं करने दे रहे हैं.

इन लोगों ने बाधाएं और मुश्किलें खडी करने का निर्णय कर लिया है. इस बारे में साजिश जारी है.’ मोदी ने कहा, ‘‘ इन्होंने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए लोगों, गरीब मजदूरों से बदला लेने का निर्णय किया है.’, प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संसद के पिछले दो सत्रों में कामकाज बाधित रहने के कारण सदन में जीएसटी समेत आर्थिक सुधार के कई महत्वपूर्ण कदम लंबित हैं और सरकार इन्हें बजट सा के दौरान आगे बढाना चाहती है.

असम के गौरव के विषय को उठाते हुए मोदी ने राज्य के लोगों से प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा को एक मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि असम के लोगों के कल्याण के लिए कानून तभी बन सकते हैं जब यहां एक ऐसी सरकार हो जो केंद्र की सुने. प्रधानमंत्री ने चाय बगान मजदूरों तक पहुंच बनाने का प्रयास किया जिनके वोटों की संख्या इस सीमावर्ती राज्य में काफी अधिक है और जहां अगले कुछ महीने में चुनाव होने हैं.
कामकाजी वर्ग के लोगों के फायदे से जुडे लंबित विधेयकों का जिक्र करते हुए मोदी ने इसके लिए एक परिवार को जिम्मेदार ठहराया, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन परोक्ष रुप से इसे सोनिया गांधी परिवार से जोडकर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ विपक्ष में कई नेता और दल ऐसे हैं जो मेरा और भाजपा का विरोध करने के बावजूद चाहते हैं कि संसद चले और वहां कामकाज हो. लेकिन एक परिवार इस पर अडा है कि वे राज्यसभा में काम नहीं होने देंगे. ‘
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version