श्रीनगर: भारतीय वायुसेना लेह जिले स्थित एयरबेस खाली करने पर सहमत हो गयी है जिसका इस्तेमाल जम्मू कश्मीर सरकार नागरिक हवाईअड्डा के विस्तार के लिए करेगी.सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के प्रमंडलीय आयुक्त असगर हसन समून ने इस संबंध में भारतीय वायुसेना के अधिकारियों, भारतीय विमान प्राधिकरण लिमिटेड और नागरिक प्रशासन के साथ यहां अपने कार्यालय में कल बैठक की. समून को सूचित किया गया था कि राज्य सरकार ने लेह में वायुसेना के एयरबेस की पहचान नागरिक हवाईअड्डा के विस्तार के लिए की है.
संबंधित खबर
और खबरें