पठानकोट हमला : सस्पेंस ! 4 अातंकी मरे थे या 6

पठानकोट : पंजाब के पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले को अंजाम देने आए आतंकियों की संख्या पर जांचकर्ताओं ने गंभीर सवाल उठाएं हैं. एनआइए निश्चित तौर पर इस हमले में शामिल आतंकियों की संख्याको लेकर कुछ भी नहीं कह पा रही है. इस कारण मारे गये अातंकियों की संख्या चार थी या छह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 12:24 PM
an image

पठानकोट : पंजाब के पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले को अंजाम देने आए आतंकियों की संख्या पर जांचकर्ताओं ने गंभीर सवाल उठाएं हैं. एनआइए निश्चित तौर पर इस हमले में शामिल आतंकियों की संख्याको लेकर कुछ भी नहीं कह पा रही है. इस कारण मारे गये अातंकियों की संख्या चार थी या छह, इसको लेकर सस्पेंस अबभी कायमहैं.

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एयर बेस पर आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले एनआइए का कहना है कि उन्होंने छह आतंकियों को मारा है. उनका कहना है कि चार आतंकियों को पहले दौर के एनकाउंटर में मार गिराया गया था. इसके बाद, दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दो आतंकी मारे गये थे. एनकाउंटर में बिल्डिंग तबाह हो गयी. जिसके चलते वहां केवल राख ही बरामद हुई और कुछ मांस जो आंतकियों के शरीर का हो सकता है.

लेकिन सवाल ये उठता है कि आतंकियों के कपड़ों का कोई भी टुकड़ा राख में बरामद क्यों नहीं हुआ. आपरेशन के बाद वहां गद्दों के कई टुकड़े मिले लेकिन चार अन्य आंतिकयों द्वारा पहने गये वर्दी के टुकड़े बरामद नहीं हुए. जांचकर्ता अब फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस बात का संज्ञान लेते हुए फिर से मूल्यांकन करने के लिए योजना बना रही है कि इस हमले में केवल चार आतंकियों के शामिल होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआइए चीफ शरद कुमार इस मामले में जुटाए गये ताजा सबूतों का जायजा लेने के लिए अगले हफ्ते पठानकोट एयरबेस का दौरा कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि आतंकवादी दो जनवरी को तड़केतीन बजे पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे. आतंकी एके-47, हैण्ड ग्रेनेड, जीपीएस सिस्टम समेत भारी गोला बारूद से लैस थे, लेकिन मुस्तैद सुरक्षा बलों ने उनके हमले को नाकाम कर दिया. सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version