नयी दिल्ली : सियाचिन से भारतीय सेना हटाने के प्रस्ताव को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि जबतक हमारी सीमा को पाकिस्तान मान्यता नहीं देता तबतक भारत सियाचिन पर अपनी सेना को तैनात रखेगा. सियाचिन में हुए हिमस्खलन के बाद लांस नायक हनुमानथप्पा समेत 10 जवान शहीद हो गये पाकिस्तान ने इसके बाद यह प्रस्ताव दिया कि आपसी समहति से भारत सियाचिन में सैनिकों की तैनाती पर फैसला ले और जवानों को वहां ना भेजे लेकिन भारत ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें