नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने आज कहा कि इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था को देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता. देशद्रोह के आरोप में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के एक दिन बाद उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जेएनयू को देशद्रोही गतिविधियों का अड्डा नहीं बनने दे सकते.’ गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी असीमित नहीं हो सकती और इस पर तर्कपूर्ण बंदिश होनी चाहिए. रिजीजू ने कहा, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी.
संबंधित खबर
और खबरें