कन्नूर (केरल) : कन्नूर में आरएसएस कार्यकर्ता को 15 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. मृतक पीवी सुजित को भीड़ ने उसके मां बाप की आंखों के सामने ही मार डाला. भारतीय जनता पार्टी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि 27 साल के सुजीत की हत्या कर दी गयी है जबकि उसके माता पिता गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में वामपंथी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक रात के 11 बजे हथियारबंद लोग सुजीत के घर में घुसे और अचानक उसपर हमला बोल दिया. सुजीत के बुजुर्ग माता-पिता अपने बेटों को बचाने के भरपुर प्रयास किया. इस दौरान सुजीत के माता-पिता को भी गंभीर चोटें आयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें