यादवपुर विश्वविद्यालय मामला : केंद्र ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
कोलकाता: महानगर के यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में जेएनयू के गिरफ्तार छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के समर्थन में मंगलवार को नारे लगाये गये. इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगा है. यादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रेजुजू ने कहा कि मामले को हम देख […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 11:41 AM
कोलकाता: महानगर के यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में जेएनयू के गिरफ्तार छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के समर्थन में मंगलवार को नारे लगाये गये. इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगा है. यादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रेजुजू ने कहा कि मामले को हम देख रहे हैं. हम इसकी जांच करायेंगे.
Ministry of Home Affairs seeks report from West Bengal Govt over Jadavpur University incident.
आपको बता दे कि कन्हैया की रिहाई की मांग पर यादवपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को रैली निकाली गयी जिसमें संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन और राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाये गये. जेयू के विद्यार्थियों से पहले कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े दिग्गज नेता भी कन्हैया के समर्थन में आगे आये.
Wo abhi dekhenge,jaanch karenge kya hai-Kiren Rijiju (MoS, Home) on anti-national sloganeering at Jadavpur Univ pic.twitter.com/tCetRU9RiW
छात्रों ने अफजल बोले आजादी, गिलानी बोले आजादी व छीन के लेंगे आजादी जैसे नारे लगाये. कन्हैया को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि यादवपुर विश्वविद्यालय को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां माओवादियों के छिपे होने का कई बार आरोप लगा चुकी हैं.