JNU विवाद : दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने कहा, मेरे पर जो अंगुली उठा रहे हैं वो नासमझ हैं
नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद में आज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत मौजूद है. हम कह रहे हैं कि हमारे पास सबूत है वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 1:15 PM
नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद में आज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत मौजूद है. हम कह रहे हैं कि हमारे पास सबूत है वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि वह निर्दोष है और पुलिस के पास सबूत नहीं है.
Mere pey jo unglii utha rahein hain vo naasamajh hai: BS Bassi Delhi Police Commissioner
बस्सी ने कवि प्रदीप की एक कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भगवान कितना बदल गया इंसान.’ उन्होंने कहा कि एक हम हैं कि मामले की जांच में लगे हैं और लोग इसको लेकर अनुमान लगा रहे हैं. हमारे पास जेएसयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जिसके आधार पर हमने उसे गिरफ्तार किया है.
We have evidence, we will sift evidence, and take step according to law. We are unbiased, not prejudiced: BL Bassi pic.twitter.com/W2f9sPyyQj
बस्सी ने कहा कि इस मामले में जेएनयू के बाहर के छात्र भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है. मामले की जांच में जेएनयू प्रशासन हमारी मदद कर रहा है. सुबह से चल रही खबर पर उन्होंने कहा कि अगर पीटीआइ यह खबर चलाता है तो वह खबर आप नजरअंदाज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप पीटीआइ की खबर मान लो या फिर जांच कर रहा है उनकी बात मान लो. मेरे पर जो अंगुली उठा रहे हैं वो नासमझ हैं.
पुलिस कमिश्नर ने कहा हमारे पास सबूत है. हम कोर्ट के समक्ष इसे पेश करेंगे. हम किसी के पक्ष में बात नहीं करते हैं.