केरल : कन्नूर में BJP ऑफिस पर देसी बम से हमला

कन्नूर : केरल के कन्नूर में आज भाजपा कार्यालय पर देसी बम फेंका गया. हालांकिबम सुबह फेंकागया.जिससेकिसीकोनुकसाननहींपहुंचा. पुलिस ने इस मामलेमेंअज्ञातलोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांचकेलिए बम निरोधक दस्ते को घटनास्थलपर बुलाया गया है.... आएसएस कार्यकर्ता की हत्या के एक दिन बादआज भाजपाकार्यालय पर कुछ लोगोंद्वारा फेंके गये देसी बमों की आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 1:38 PM
feature

कन्नूर : केरल के कन्नूर में आज भाजपा कार्यालय पर देसी बम फेंका गया. हालांकिबम सुबह फेंकागया.जिससेकिसीकोनुकसाननहींपहुंचा. पुलिस ने इस मामलेमेंअज्ञातलोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांचकेलिए बम निरोधक दस्ते को घटनास्थलपर बुलाया गया है.

आएसएस कार्यकर्ता की हत्या के एक दिन बादआज भाजपाकार्यालय पर कुछ लोगोंद्वारा फेंके गये देसी बमों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. कन्नूर के तालासेरी मेंभाजपा का कार्यालय है. इसके पहले सोमवार रात कन्नूर जिले के पप्पीनिसेरी में कुछ लोगों ने 27 साल के आरएसएस कार्यकर्ता पीवी सुजीत को उनके घरवालों के सामने ही मौत के घाट उतार दिया था. बदमाशों ने बचाव करने आए उसके परिजनों पर भी हमला किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version