पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की नई सरकार को शुभकामना दी
नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश की नई सरकार को शुभकामना दी और उम्मीद जाहिर की कि वह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी. इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने और सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 2:09 PM
नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश की नई सरकार को शुभकामना दी और उम्मीद जाहिर की कि वह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी. इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने और सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त किया था. उन्होंने राज्य के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर भी शुभाकामना दीं.
मोदी ने कई ट्वीट में कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश की नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं कि यह सरकार लोगों को उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करेगी.’ कांग्रेस के असंतुष्ट नेता कालिखो पुल ने राज्य में दो महीने तक चली राजनीतिक उथल पुथल के बाद कल अरुणाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली.
My best wishes to the new Government of Arunachal Pradesh in fulfilling the expectations & aspirations of the people.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आने वाले वर्षो में राज्य के सम्पूर्ण विकास की कामना करता हूं.’ मोदी ने मिजोरम के स्थापना दिवस पर भी शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में मिजोरम विकास की नई उंचाइयों को छुए.
Best wishes to the wonderful people of Mizoram on their Statehood Day. May Mizoram scale new heights of progress in the years to come.