नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मामले में अभियोजन ने कहा कि गिरफ्तार किये गए जेएनयू के दो अन्य छात्र उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य से उनको सामना कराने के लिए हिरासत की जरुरत है. एक सूत्र ने बताया कि अदालत ने छात्र नेता की एक दिन की पुलिस हिरासत की याचिका मंजूर कर ली. 12 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया किया और बाद में पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें