स्मृति ईरानी के बयान पर रोहित वेमुला की मां ने उठाये सवाल

नयी दिल्ली : आज रोहित वेमुला की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से इस बात का जवाब मांगा की आखिर क्यों उनके बेटे को देशद्रोही कहा जा रहा है. उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री पर यह आरोप लगाया कि वे गलत जानकारी दे रही हैं. रोहित को पिछले सात महीने से स्टाइपन नहीं मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 5:22 PM
feature

नयी दिल्ली : आज रोहित वेमुला की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से इस बात का जवाब मांगा की आखिर क्यों उनके बेटे को देशद्रोही कहा जा रहा है. उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री पर यह आरोप लगाया कि वे गलत जानकारी दे रही हैं. रोहित को पिछले सात महीने से स्टाइपन नहीं मिला था. जबकि वे कह रही हैं कि रोहित को स्कॉलरशिप दिया जा रहा था.

मुझे यह जानकारी मिली है कि मंत्रालय के तरह से पत्र लिखकर मेरे बेटे को देश विरोधी कार्यों में शामिल होने वाला बताया गया है, मैं यह जानना चाहती हूं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है.

इस अवसर पर रोहित के एक मित्र ने उसका जाति प्रमाण पत्र दिखाया, जिसमें उसे अनुसूचित जाति का बताया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरानी झूठ कह रही हैं कि रोहित एससी नहीं था. यही नहीं स्मृति यह भी झूठ कह रही हैं कि चीफ वार्डन जांच कमेटी में हैं.

स्मृति ईरानी के राज्यसभा में दिये गये बयान के बाद रोहित वेमुला की मां और उसके दोस्तों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन तथ्यों को सामने रखा जिन पर उन्हें आपत्ति थी. स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में कहा, रोहित वेमुला के मौत की पुष्टि किसी डॉक्टर ने नहीं की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि यह झूठ है डॉक्टर ने आकर रोहित की जांच की उसके बाद उसे मृत घोषित किया गया.जान-बूझकर यह झूठ फैलाया जा रहा है ताकि इस मामले में जो राजनीतिक नुकसान हुआ है उनकी भरपाई की जा सके.

स्मृति ने यह भी कहा था कि पुलिस को अंदर जाने नहीं दिया गया उसका छात्रों ने इसका विरोध किया लेकिन सोशल मीडिया पर रोहित के दोस्तों ने एक वीडियो जारी किया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जिस कमरे में रोहित ने आत्महत्या की वहां एक तरफ मृत देह रखी हुई थी और पुलिस भी वहीं मौजूद है. स्मृति ईरानी ने रोहित की जाति को लेकर भी सवाल खड़ा किया था यहां रोहित का जाति प्रमाणपत्र सामने रखा गया जिससे यह साबित होता है कि वह दलित था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version