कोट्टयम : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी की कार आज सुबह तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें वे बाल-बाल बच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी कार फिसलकर सड़क के किनारे बने छोटे से नाले में जा गिरी थी और फंस गई. घटना सुबह लगभग पौने तीन बजे हुई. बताया जा रहा है कि उनका काफीला सुबह कनाकड़ी में वाइकोम-इत्तुमनूर मार्ग से गुजर रहा था. अचानक उनकी कार के टायर फिसल गए और यह दुर्घटना हुई.
संबंधित खबर
और खबरें