नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने लोकसभा मेंआम बजट पेश कर दिया. इस बजट को लेकर नेताओं ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. इस बजट में जहां गांव और ग्रामीण विकास के लिए बहुत कुछ है, वहीं विरोधियों का आरोप है कि सरकार बस सपने दिखा रही है अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हालांकि कई नेताओं ने बजट में कुछ चीजों की सराहा है. आइये जानते हैंबजट परक्या कहते है प्रमुख नेता.
संबंधित खबर
और खबरें