घायल युवक की मदद ना करने पर कांग्रेस ने की पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

भोपाल : एक मार्च को विधासभा भवन के बाहर घायल युवक की मदद ना करने पर कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. विधानसभा के बाहर बस और बाइक की टक्कर हो गयी थीए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था लेकिन बाहर खड़े किसी पुलिसवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 3:42 PM
an image

भोपाल : एक मार्च को विधासभा भवन के बाहर घायल युवक की मदद ना करने पर कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. विधानसभा के बाहर बस और बाइक की टक्कर हो गयी थीए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था लेकिन बाहर खड़े किसी पुलिसवाले ने मदद नहीं की.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने आज कहा, ‘‘एक मार्च को विधानसभा भवन के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिये, क्योंकि उन्होंने वहां बस और बाइक की दुर्घटना में सड़क पर लगभग आधा घंटे तक घायल पड़े रहे विकास नामक युवक की जानबूझकर मदद नहीं की. इसके बजाय वहां मौजूद पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को निकालने के व्यवस्था करने में और मुख्यमंत्री को सलाम ठोंकने में लगे रहे.’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना के बारे में मुझे जैसी सूचना मिली है उसके अनुसार विधानसभा भवन के बाहर मुख्य सड़क पर लगभग 11.20 बजे यह हादसा हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version