नयी दिल्ली / वृंदावन(मथुरा) : विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने रोहित वेमुला को अपना आदर्श बताने वाले जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आत्महत्या करने वाले हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र वेमुला ने भी याकूब मेनन के लिये गोष्ठी का आयोजन किया था. वी के सिंह ने यहां भारतीय जनता युवा मोरचा के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि जेएनयू में पढ़ने वाले देश के एक युवा कन्हैया ने कहा है कि उसके लिए अफजल गुरु नहीं बल्कि रोहित वेमुला आदर्श है, लेकिन रोहित ने भी याकूब मेमन के लिये गोष्ठी का आयोजन किया था. क्या हम उन लोगों के साथ चलना चाहते हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं और देश को गाली देना चाहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें