कन्हैया कुमार का एक और ”विवादित बयान”- कश्मीर में सुरक्षा बल करते हैं दुष्‍कर्म

नयी दिल्ली: देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक विवादित बयान दे दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो र‍ही है. उसके इस बयान का वीडियो टीवी चैनल्स पर चलाया जा रहा है. कन्हैया ने सेना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से यौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 1:37 PM
an image

नयी दिल्ली: देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक विवादित बयान दे दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो र‍ही है. उसके इस बयान का वीडियो टीवी चैनल्स पर चलाया जा रहा है. कन्हैया ने सेना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से यौन दुर्व्यवहार किए जाते हैं.

इस वीडियो में कन्हैया सरकार पर हमला करते दिख रहा है. सरकार पर हमला बोलते हुए उसने कहा कि चाहे उनकी आवाज दबाने की जितनी भी कोशिशें हों, लेकिन वह डंके की चोट पर कहते हैं कि कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से दुष्‍कर्म होते हैं. कन्हैया ने एक सभा में कश्मीर में सेना को लेकर कहा कि हम सुरक्षाबलों का सम्मान करते हैं लेकिन कश्मीर में सेना का महिलाओं के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है और वहां महिलाओं के साथ उनके द्वारा दुष्‍कर्म की घटना होती है.

कन्हैया ने कहा कि हमारे आपसी मतभेद हैं, लेकिन इस देश को बचाने और इस देश के संविधान को बचाने में हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हमरा संघर्ष आजाद हिन्दुस्तान में समस्याओं से आजादी दिलाने के लिए है.

आपको बता दें कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने के लिए जेएनयू में 9 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके बाद एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें कन्हैया को देश विरोधी नारे लगाते दिखाया गया था. कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए, जिसके बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 12 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था.गिरफ्तारी के 19 दिन के बाद उसे दिल्ली हाईकोर्ट ने छह महीने की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version