कॉलेज में सटे पोस्टर लिखा- कन्हैया को फांसी दो

जयपुर : देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी जेएनयू छात्र संघ के अध्‍यक्ष कन्हैया कुमार को फांसी देने की मांग जयपुर के अलवर में उठी है. यहां के तीन बढ़े महाविद्यालयों में इस संबंध में पोस्टर साटे गए जिसमें कन्हैया को फांसी देने की मांग की गई. पोस्टर में लिखा है देशद्रोहियों से सावधान. देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 9:31 AM
feature

जयपुर : देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी जेएनयू छात्र संघ के अध्‍यक्ष कन्हैया कुमार को फांसी देने की मांग जयपुर के अलवर में उठी है. यहां के तीन बढ़े महाविद्यालयों में इस संबंध में पोस्टर साटे गए जिसमें कन्हैया को फांसी देने की मांग की गई. पोस्टर में लिखा है देशद्रोहियों से सावधान. देश विरोधी नारे लगाने वालों को फांसी दो. मामले के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पोस्टर को फौरन हटवाया.

कन्हैया कुमार के साथ जेल में बंद उमर खालिद के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए. इस पोस्टर में एक ओर कन्हैया और दूसरी ओर उमर दिख रहा है. पोस्टर में आगे लिखा है कि कन्हैया की जमानत को खारिज कर उसे फांसी दी जाए. कॉमरेडों का झंडा और पाकिस्तानी झंडे जलाओ और तिरंगा लहराओ, भारत में रहना है तो वन्दे मातरम् कहना होगा, देशद्रोहियों को देश से निकालो… यह पोस्टर शहर में भी जगह-जगह देखे गए.

कॉलेज में लगे इन पोस्टरों से कॉलेज प्रशासन और छात्र सकते में हैं. कॉलेज प्रशासन इन पोस्टरों को लगाने वाले छात्रों के बारे में पूछताछ और छानबीन कर रहा है लेकिन इस संबंध में अबतक उसे कुछ हाथ नहीं लगा है.

आपको बता दें कि गुरुवार को जेएनयूएसए छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ जेएनयू कैंपस में मारपीट करने की कोशिश की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार नाम के शख्स ने कल अचानक शाम साढ़े छह बजे कन्हैया पर हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद साथियों ने कन्हैया को बचाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version