सुषमा स्वराज और सरताज अजीज कर सकते हैं नेपाल में बैठक

इस्लामाबाद : कई बार के वार्ता प्रयास के विफल होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज इस सप्ताह नेपाल में होने वाली दक्षेस की मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर बातचीत कर सकते है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 1:45 PM
an image

इस्लामाबाद : कई बार के वार्ता प्रयास के विफल होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज इस सप्ताह नेपाल में होने वाली दक्षेस की मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर बातचीत कर सकते है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान नेपाल के पर्यटक शहर पोखरा में सुषमा एवं अजीज और साथ ही दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक की संभावना को तलाश रहे हैं.

सुषमा और अजीज 16 और 17 मार्च को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए पोखरा में होंगे. एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस्लामाबाद किसी भी समय वार्ता शुरू करने और नेपाल में अजीज और सुषमा के बीच बैठक आयोजित कराए जाने को लेकर तैयार है.

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, ‘नेपाल में बैठक का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है लेकिन यदि भारत इस आशय के लिए हमसे संपर्क करता है तो हम सकारात्मक जवाब देंगे.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान या किसी भी अन्य देश के साथ नेपाल में अभी तक कोई द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version