नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेलवे को फिर से पटरी पर लाने के लिएसरकार आय के नये स्रोत सृजित करने तथा लागत अनुकूलतम बनाने समेत पांच सूत्रीय रणनीति पर काम कर रही है. यह भारतीय रेलवे के लिएकठिन वर्षों में से एक है और रेल मंत्रालय ग्राहक अनुभव, राजस्व के नये स्रोत, लागत अनुकूलतम बनाने, बुनियादी ढांचे में निवेश तथा संरचनात्मक सुधार पर काम कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें