नयी दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में लगे देशविरोधी नारे के मामले में उमर खालिद और अनिर्बाण भट्टाचार्य को 6 महीने की अंतरिम जमानत दे दी. शाम होते ही दोनों को जेल से छोड़ दिया गया. दोनों को 25- 25 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ा गया है.आरोपियों के वकील ने जमानत के लिए जिरह करते हुए पक्ष रखते हुए कहा, सरकार की आलोचना करना नागरिक का अधिकार है इस राष्ट्रद्रोह से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. वकील ने दिल्ली सरकार की जांच रिपोर्ट का भी हवाला दिया था जिसमें वीडियो के साथ छेड़छाड़ की बात कही गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें