देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच घामासान जारी है. इसी बीच शनिवार को सूबे के राज्यपाल केके पॉल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने विधानसभा में 18 मार्च की घटना के मद्देनज़र 28 मार्च से पहले रावत को अपना बहुमत साबित करने को कहा है. शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यपाल से मुलाकात की और 18 मार्च के घटनाक्रम पर अपना पक्ष उनके समक्ष रखा. हरीश रावत ने इस घटनाक्रम के बाद साफ़ कहा है कि वो इस्तीफ़ा नहीं देंगे, अगर सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए तो राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपेंगे हलांकि उनका दावा है कि उन्हें विधायकों का पूर्ण समर्थन हासिल है.
संबंधित खबर
और खबरें