नयी दिल्ली: डेढ साल पहले अपने व्यापक आंदोलन से नवाज शरीफ सरकार को हिला देने वाले पाकिस्तान के शक्तिशाली धर्मगुरु मोहम्मद ताहिर-उल-कादरी ने कहा है किISIS जो कर रही है वह जिहाद नहीं है, सिर्फ फसाद है.भारत और पाकिस्तान दुश्मन नहीं हैं. इनका असली दुश्मन आतंकवाद है.’भारत और पाकिस्तान में सूफिज्म पढ़ाया जाना चाहिए जिससे आतंकवाद थामा जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें