सरकार के लिए आखिरी कोशिश पर दिल्ली पहुंची महबूबा, राज्यपाल से मिले उमर

नयी दिल्ली / श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर चर्चा जोरों पर है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती एक बार फिर भाजपा के साथ सरकार गठन को लेकर चर्चा के लिए दिल्‍ली पहुंची हैं. वहीं, सरकार के सवाल पर उनकी पार्टी पीडीपी के विधायकों की 24 मार्च को बैठक होनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 2:29 PM
an image

नयी दिल्ली / श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर चर्चा जोरों पर है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती एक बार फिर भाजपा के साथ सरकार गठन को लेकर चर्चा के लिए दिल्‍ली पहुंची हैं. वहीं, सरकार के सवाल पर उनकी पार्टी पीडीपी के विधायकों की 24 मार्च को बैठक होनी है. दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीव भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं से सरकार गठन के सवाल व मांगों पर मुलाकात हो सकती है. पिछले दिनों वे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिली थीं, लेकिन पीएम से उनकी भेंट नहीं हो सकी थी. भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार गठन को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है. पीडीपी का कहना है कि उसने कोई नयी मांग नहीं रखी, बस पुरानी मांगों पर समय सीमा के आधार पर सहमति मांगी है, दूसरी तरफ भाजपा इस बात पर जोर दे रही है कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों के विकास के लिए काम करना चाहती है लेकिन पीडीपी की नयी मांगों पर मुहर नहीं लगा सकती.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version