जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार का रास्ता साफ, महबूबा मुफ्ती बनेंगी मुख्यमंत्री

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ति को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस फैसले से यह साफ हो गया कि महबूबा अगली मुख्यमंत्री होंगी. पीडीपी विधायकों की बैठक महबूबा के आवास परआज हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. इस बैठक में सरकार गठन को लेकर सकारात्मक फैसला लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2016 5:06 PM
an image

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ति को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस फैसले से यह साफ हो गया कि महबूबा अगली मुख्यमंत्री होंगी. पीडीपी विधायकों की बैठक महबूबा के आवास परआज हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. इस बैठक में सरकार गठन को लेकर सकारात्मक फैसला लिया गया है. महबूबा मुफ्ती कल राज्यपाल से मुलाकात कर सकती हैं.वहीं, महबूबा 29 मार्च को शपथ ग्रहण कर सकती हैं. पीडीपी नेताओं ने महबूबा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात के बाद संभावना जतायी थी कि इस मुलाकात के बाद पार्टी कोई अहम फैसला ले सकती है.

पीडीपी नेता मुजफ्फर बेग ने मीडिया से कहा है कि शपथ ग्रहण की तारीख राज्यपाल से वार्ता के बाद तय होगी. वहीं, पीडीपी के विधायक नईम अख्तर ने कहा है कि बाकी चीजें हम अपने सहयोगी दल से वार्ता कर तय करेंगे. महबूबा ने खुद को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पार्टी पीडीपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है. वहीं, विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पीडीपी को यह जवाब देना होगा कि सरकार गठन के लिए उन्होंने राज्य को ढाई महीने तक इंतजार क्यों करवाया.

https://t.co/lTkT80lVhV

https://t.co/VKgGaSlKZ2

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version