क्वेपम (गोवा) : पाकिस्तान के एक संयुक्त जांच दल के कल पठानकोट वायुसेना अड्डे का दौरा करने से संबंधित विवाद से हाथ खींचते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि ‘अपराध स्थल’ एनआईए के नियंत्रण में है और पाकिस्तानी टीम को इजाजत देने या नहीं देने का फैसला एनआईए को ही करना है. दूसरी तरफ खबर आ रही है कि एनआईए पाक जांच एजेसी को जो सबूत सौंपे हैं उसे उन्होंने इनकार नहीं किया.
संबंधित खबर
और खबरें