नयी दिल्ली : पाकिस्तान में गिरफ्तार किये गये जासूस के कबूलनामे को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने इस कार्रवाई को बदले की भावना में की गयी कार्रवाई बताते हुए कहा कि पाकिस्तान पठानकोट हमले में अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में बयान जारी करके कहा कि उसके बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है उसे सीखा पढ़ा के तैयार किया गया है. हालांकि भारत ने उस व्यक्ति की चिंता भी जतायी. पाकिस्तान सेना ने गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी की बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के कथित ‘इकबालिया बयान’ वाला आज एक वीडियो जारी किया.
संबंधित खबर
और खबरें