श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. उनके बाद भाजपा नेता डॉ निर्मल सिंह ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बन गयीं जो भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगी. पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री 56 वर्षीय महबूबा ने सोमवार सुबह 11 बजे जम्मू स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. महबूबा का मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेना जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि शेष देश के इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण घटना है.
आपको बता दें कि राज्यपाल एन एन वोहरा ने पीडीपी अध्यक्ष को राज्य में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने और सरकार बनाने को आमंत्रित किया था. आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ महबूबा मुफ्ती को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा इस बारे में उनकी पीडीपी और भाजपा से राज्य में सरकार के गठन के बारे में चर्चा और उनकी तथा राज्य भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा से प्राप्त संदेश के बाद निमंत्रण दिया गया है. ‘
संबंधित खबर
और खबरें