केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एचआरडी मंत्रालय इस मामले को देख रहा है. मैंने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी इस संबंध में बात की है. गृह मंत्री भी मामले पर गंभीरता से नजर बनाये हुए है. एचआरडी की एक टीम एनआइटी जाएगी. छात्रों पर वहां बल प्रयोग करने की जरुरत नहीं थी. एनआइटी के छात्रों को वहां शांति बनाए रखने की जरुरत है अन्यथा बाहरी लोग आकर वहां राजनीतिक लाभ लेने लगेंगे.
आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि श्रीनगर में छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज निंदनीय है. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रों पर हुई इस कार्रवाई के लिए प्रदेश की बीजेपी-पीडीपी सरकार को को दोषी ठहराया है और उनसे छात्रों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कहा है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर तरफ छात्रों पर इस तरह पहरे बिठाए जा रहे हैं, मानो मुल्क की सारी समस्याओं की जड़ इन छात्रों में ही है. दुनिया के तमाम मुल्क जिस वक्त कॉलेजों में अपना भविष्य संवार रहे हैं, हम शायद एकमात्र मुल्क हैं जो अपने छात्रों पर रोज़ लाठियां भांज रहे हैं. वहीं आप नेता और पार्टी प्रवक्ता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि भारतमाता की जय लगा रहे एनआईटी के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. सेना-पुलिस-गृहमंत्री-केन्द्र-राज्य सब हाथ में फिर भी? बुआ का डर?
इस मामले के बाद श्रीनगर एनआईटी कैंपस में छात्रों के बीच झड़प के बाद कैंपस में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गईं हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि इस मामले में केस दर्ज कर ली गई है. बताया जा रहा है कि वर्ल्ड टी20 मैच में भारत की हार के बाद एनआईटी परिसर में देश विरोधी नारे लगे थे. इसके बाद कैंपस में दूसरे राज्यों से आए छात्रों ने विरोध किया था जिसके बाद से परिसर में छात्रों के बीच तनाव बढ गया और बाहरी छात्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.