एक दिन में संसद से सबसे अधिक 78 सांसद निलंबित

संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर विपक्षी दल अपनी मांग पर अड़े थे. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया.

By Pritish Sahay | December 18, 2023 10:26 PM
an image

संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सोमवार को विपक्षी दल अपनी मांग पर अड़े थे. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया.वहीं, विपक्षी सांसदों ने निलंबन का विरोध किया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आकर सदन में इस मामले पर बयान दें. वहीं कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version