केरल मंदिर अग्निकांड : मृतकों की संख्या 107 हुई, शरीफ ने किया फोन, प्रिंस विलियम ने भी जताया दुख

नयी दिल्ली : केरल में पास स्थित 100 साल पुराने पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में रविवार तडके आतिशबाजी के दौरान लगी आग में कम से कम 107 लोगों की मौत हो गई और 383 अन्य घायल हो गए जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीती रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 7:49 AM
feature

नयी दिल्ली : केरल में पास स्थित 100 साल पुराने पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में रविवार तडके आतिशबाजी के दौरान लगी आग में कम से कम 107 लोगों की मौत हो गई और 383 अन्य घायल हो गए जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीती रात जारी एक बयान में कहा गया है कि घटना में 107 लोगों की मौत हो गई जबकि 383 अन्य घायल हो गए. केरल सरकार ने हादसे की अपराध शाखा से जांच के साथ ही इसकी उच्च न्यायालय के एक अवकाशप्राप्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच का भी आदेश दिया है.

इधर, केरल अग्निकांड पर शोक प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर केरल में मंदिर में आग लगने के हादसे पर दुख प्रकट किया. इसके लिए मोदी ने आभार जताया. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में रविवार को भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान को लेकर शरीफ से अपनी संवदेना जाहिर की. इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने केरल में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों और सरकार ने बेशकीमती जान जाने पर गहरा शोक प्रकट किया है. ‘‘हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

उधर, ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम ने केरल के कोल्लम जिला स्थित मंदिर में रविवार को आग लगने से हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हादसे पर शोक प्रकट किया है. मुंबई के मशहूर ताज पैलेस होटल में बीती रात बॉलीवुड सितारों से सजे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी केट मिडलटन के साथ वहां पहुंचे विलियम ने कहा, ‘‘कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले मैं और कैथरीन (केट) कोल्लम स्थित मंदिर में भीषण आग से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करना चाहेंगे। मुझे मालूम है कि यहां मौजूद आप सभी लोग हमारी भावनाओं में शरीक होंगे.’ एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version