नयी दिल्ली: चीन से निपटने के लिए अब भारत और अमेरिका हाथ मिलायेंगे. भारत और अमेरिका चीने के समुद्री क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए यह साझा प्रयास किया है. अमेरिकी रक्षा सचिव एश्टन कार्टर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, दोनों देशों के बीच सहमति बनी है कि वो मिलिटरी लॉजिस्टिक्स साझा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 7:26 PM
नयी दिल्ली: चीन से निपटने के लिए अब भारत और अमेरिका हाथ मिलायेंगे. भारत और अमेरिका चीने के समुद्री क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए यह साझा प्रयास किया है. अमेरिकी रक्षा सचिव एश्टन कार्टर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, दोनों देशों के बीच सहमति बनी है कि वो मिलिटरी लॉजिस्टिक्स साझा करेंगे.
अमेरिका के रक्षा सचिव ने कहा कि हम बहुत पहले से यह चाहते थे. हमने भारत से पहले भी कहा था कि हमारे साथ लॉजिस्टिक्स सहयोग के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करें ताकि हम साथ मिलकर इस दिशा में काम कर सकें . इस समझौते के बाद दोनों देशों की सेनायें एक दूसरे को मिलिटरी सप्लाई और एक दूसरे की जमीनी, हवाई समेत समुद्री क्षेत्रों का इस्तेमाल कर सकती है. इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन सकी और अबतक इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. एश्टन कार्टर ने ही भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिये पेंटागन में एक स्पेशल सेल का गठन किया .