चंडीगढ़: हरियाणा का कॉरपोरेट केंद्र गुडगांव अब ‘गुरुग्राम’ के नाम से जाना जाएगा. यह फैसला भाजपा सरकार ने किया है. उसने दावा किया कि इलाके के लोग इस संबंध में मांग कर रहे थे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि नाम बदलने का फैसला कई मंचों से मिले ज्ञापन के आधार पर किया गया जिसमें कहा गया था कि गुडगांव का नाम ‘गुरुग्राम’ रखना उचित होगा.इस बारे में किंवदंती है कि गुडगांव का नाम गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है. वह कौरवों और पांडवों के गुरु थे. यह गांव उनके छात्रों–पांडवों ने उन्हें गुरु दक्षिणा में दिया था और इसलिए इसका नाम गुरुग्राम पडा जो बाद में विकृत होकर गुडगांव हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें