नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की सत्ता संभालने के बाद पीडीपी नेता और सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढती ही जा रही है. कल सेना के जवानों की फायरिंग में मारे गए लोगों की समस्या लेकर आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने पहुंची महबूबा ने एनआइटी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 11:06 AM
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की सत्ता संभालने के बाद पीडीपी नेता और सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढती ही जा रही है. कल सेना के जवानों की फायरिंग में मारे गए लोगों की समस्या लेकर आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने पहुंची महबूबा ने एनआइटी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो छात्र यहां से गए हैं वह जल्द वापस कॉलेज लौट आयेंगे.
These students hv been living there fr yrs,can't separate ppl over an incident.Hopeful they'll come back-J&K CM #NITpic.twitter.com/5mmINCPyLL
महबूबा ने कहा कि एनआइटी में पढ़ने वाले सभी बच्चे हमारे अपने बच्चे हैं और उनको संरक्षण देना हमारी जिम्मेदारी है. मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बाहर से जो छात्र यहां आकर सालों से रह रहे हैं और सिर्फ एक घटना लोगों को अलग नहीं कर सकती है. महबूबा ने उम्मीद जताई की छात्र जल्द ही अपने शिक्षण संस्थान में वापस लौटेंगे.
गौरतलब है कि एनआईटी परिसर में तिरंगा फहराने की घटना और फिर छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद कई छात्र ने कॉलेज छोड़कर राज्य से बाहर चले गए हैं.