NIA अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी की भी मौत, मुनीर जानता है हत्या की असली वजह

नयी दिल्ली : पिछले दिनों गोलीबारी में मारे गए एनआइए अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी की आज एम्स में मौत हो गई. उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. तंजील अहमद की पत्नी फरजाना को हमले के दौरान गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 12:32 PM
feature

नयी दिल्ली : पिछले दिनों गोलीबारी में मारे गए एनआइए अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी की आज एम्स में मौत हो गई. उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. तंजील अहमद की पत्नी फरजाना को हमले के दौरान गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्‍टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.एनआइए ने बताया कि उसके दिवंगत अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी ने एम्स में दम तोड दिया. तंजील अहमद की तीन अप्रैल को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एनआईए अधिकारी तंजील अहमद पर कुछ हमलावरों ने गोली चलाई थी. इस हमले में अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ के बाद इस हत्याकांड से पर्दा हटा. पुलिस के अनुसार हत्याकांड के पीछे निजी कारण थे.

पुलिस की जांच
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) अफसर तंजील अहमद की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को बरेली के आइजी विजय मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मुख्य आरोपी मुनीर अब भी फरार है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद हत्या के पीछ विशेष रूप से डराने का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे व्यक्तिगत या प्रफेशनल रंजिश की वजह के बारे में पुलिस ने जांच की है. विजय मीणा ने बताया कि रेयान ने पूछताछ में कबूल किया कि तंजील अहमद (एनआइए अधिकारी) की हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश थी. वहीं मुनीर के पिता ने पूछताछ में पुष्टि की कि घटना के वक्त मुख्य आरोपी मुनीर गांव में ही था. आइजी ने बताया कि कि आरोपी रेयान बाइक चला रहा था और मुख्य आरोपी मुनीर ने गोली चलाई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version